Search

धनबाद : पीएम-एफएमई योजना का लक्ष्य हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करें- DDC

Dhanbad : धनबाद के डीडीसी सादात अनवर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीसीसी व डीएलआरसी की तिमाही बैठक हुई. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले में पीएम-एफएमई के 383 लक्ष्य के मुकाबले बैंकों द्वारा केवल 119 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है. इस पर डीडीसी ने नाराजगी जताते हुए सभी बैंकों को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि पीएम-एफएमई केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना है, जिस पर सरकार का विशेष ध्यान है. उन्होंने सभी बैंकों को जन धन खातों में आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंकों के प्रदर्शन को सराहा गया. साथ ही इसमें और प्रगति की आवश्यकता जताई गई. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की असंतोषजनक स्थिति पर डीडीसी ने बैंकों को कड़ी फटकार लगाई और 31 मार्च तक सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत दिसंबर तिमाही तक धनबाद जिले की उपलब्धि 71.37% रही और ऋण जमा अनुपात 41.33% था. इस पर डीडीसी ने सभी बैंकों को मार्च तिमाही तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक उदित प्रकाश ने बैंकों को रूपे कार्ड एक्टिवेशन के लिए ग्राहकों में जागरूकता लाने का निर्देश दिया. बैठक में आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक उदित प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, विभिन्न बैंकों के समन्वयक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-ob-dumping-on-66-acres-of-forest-land-in-balliapur-action-will-be-taken-against-the-company/">धनबाद

: बलियापुर में 66 एकड़ वन भूमि पर अवैध ओबी डंपिंग, कंपनी पर होगी कार्रवाई
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp