Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-recruitment-process-of-4-doctors-for-atal-mohalla-clinic-started/">(Dhanbad)
के नया बाजार कबाड़ी पट्टी में चोरी की बाइक बेचने बेचने पहुंचे चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना 17 जून सुबह की है. भूली ओपी छेत्र के गेट नंबर 4 के अमन सोसायटी में रहने वाले शहनवाज उर्फ जानू अपनी पल्सर बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. तभी शातिर चोर सलमान ने मौका पाकर बाइक उड़ा ले गया. शहनवाज ने बाइक को काफी खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चल. इसके बाद भूली ओपी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. सुबह करीब 10 बजे चोर सलमान वही बइक लेकर बेचने के लिए नया बाजार कबाड़ी पट्टी पहुंचा. वहां बाइक मालिक शहनवाज पहले से मौजूद था. उसने अपनी बाइक पहचान ली और चोर को दबोच लिया. उसने फोनकर अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और चोर की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर बैंक मोड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को गिरफ्तार कर बाइक के साथ थाना ले गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/traffic-normal-on-dhanbad-route-after-seven-hours/">धनबाद
रूट पर सात घंटे बाद यातायात सामान्य [wpse_comments_template]
धनबाद : चोरी की बाइक बेचने कबाड़ी पट्टी पहुंचे चोर की धुनाई, पुलिस को सौंपा

Leave a Comment