Search

धनबाद : लाखों की आबादी की जल्द बुझेगी प्यास, जल संयंत्र की सफाई का काम अंतिम चरण में

Dhanbad : झरिया के जामाडोबा जल संयंत्र के फुटबॉल में फंसी जलकुंभी की निकासी का काम पूरा हो गया है. पाइप रिपेयरिंग का काम भी अंतिम चरण पर है. लगातार बारिश होने के कारण काम में थोड़ी अड़चनें आ रही है. इसके बावजूद कर्मचारी लाखों की आबादी को पानी पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. उम्मीद है कि बुधवार यानी आज शाम तक लाखों की आबादी को पानी मिल पायेगा. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/a.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

लगातार बारिश से फुटबॉल में फंस गयी थी जलकुंभी 

बता दें कि शुक्रवार को लगातर बारिश होने के कारण दामोदर नदी उफान पर थी. जिसके कारण फुटबॉल में जलकुंभी फंस गयी थी. साथ ही सप्लाई पाइप भी फट गया था. इसके कारण जामाडोबा जल संयंत्र से करीब 6 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. सप्लाई बंद होने के कारण लाखों की आबादी पानी के लिए परेशान है. इसे भी देखें :

पानी के लिए नहीं की गयी कोई वैकल्पिक व्यवस्था

वार्ड 38 के पार्षद जय कुमार और झरिया के डॉक्टर चंदन शास्त्री ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि पानी की समस्या हर 4-5 महीने में होती है. इसके बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसका खामियाजा झरिया की लाखों की आबादी को भुगतना पड़ता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp