Search

धनबाद:  अगले चुनाव में 17 मतदान केंद्रों का बदलेगा स्थल

Dhanbad: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार 8 जून को समाहरणालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी प्रखंड व अंचल अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड/अंचलों से मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के कुल 17 प्रस्ताव आए हैं. इसमें निरसा विधानसभा क्षेत्र में 10, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 और झरिया विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव हैं, जिसपर सभी ने सहमति जाहिर की हैं. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव रखा. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रों का भ्रमण कर जांच की जाएगी. जहां भवन जर्जर स्थिति में हैं या मतदाता को पहुंचने में परेशानी होगी, वैसे मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर परिवर्तित कर दिया जाएगा. यदि किसी मतदान केंद्र पर 15 सौ से अधिक मतदाता हों तो वैसे मतदान केंद्रों के मतदाता को दूसरे बूथ में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर- 2024)  संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं. इसी के अनुरूप वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम होगा. बैठक में धनबाद सदर, झरिया और गोविंदपुर अंचलाधिकारी समेत कई प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp