पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से की थी पहचान
भुक्तभोगी होमगार्ड मंटू मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि विगत 31 जुलाई को उनके घर पानी का मोटर पंखा सहित कई सामान चोर ले गए. उस समय उनकी ड्यूटी एसएनएमएमसीएच अस्पताल में थी. घर पहुंचे तो देखा कि घर के कई सामान गायब हैं. उसके बाद सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सरायढेला थाना पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से चोर की पहचान की. पुलिस उसे खोज रही थी. सोमवार को उसे एसएलएनएमसीएच के नए बिल्डिंग में भटकते हुए देखा. पकड़कर पूछताछ की. उसने घर से चुराया गया पंखा तथा ड्रिल मशीन लाकर दिया. बाकी सामान कई जगह बेचने की बात स्वीकार की. इसके बाद सरायढेला थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया.आरोपी व्यक्ति ने किया आरोप से इनकार
आरोपी व्यक्ति ने बताया कि इन लोगों ने मुझे स्टील गेट के पास पकड़ा और एक घर में बंद कर जमकर पिटाई की. पिटाई के कारण बायां हाथ पूरी तरह उठ नहीं रहा है. कहा कि उनके घर चोरी नहीं की है. फिर भी उनको कहीं से पंखा ला कर दिया और भी सामान मांग रहे हैं, जबकि चोरी की ही नहीं है. उन्होंने बर्बरता पूर्वक पिटाई की है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-august-19-there-will-be-a-festival-in-temples-and-homes-on-krishna-janmashtami/">धनबाद: कृष्ण जन्माष्टमी पर 19 अगस्त को मंदिरों व घरों में होगा उत्सव [wpse_comments_template]

Leave a Comment