Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बलियापुर प्रखंड में विगत 24 मई को पंचायत चुनाव कराने गया बीसीसीएल कर्मी शिव प्रकाश राम गायब है. शुक्रवार 27 मई तक भी उसका कोई अता-पता नहीं है. इसकी शिकायत मतदान कर्मी के पुत्र अभिमन्यु राम ने बलियापुर थाना और बीसीसीएल से की है. बताया कि बलियापुर हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर मतपेटी लेने पहुंचे और वहीं से गायब हो गए. उनकी ड्यूटी बलियापुर के मुकुंदा में 86 नंबर बूथ पर थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
परिजनों को सता रही अनहोनी की चिंता
4 दिन से गायब मतदान कर्मी शिव प्रकाश राम के परिजन काफी चिंतित हैं. परिजन अपने स्तर से भी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. परिजनों ने अपने रिश्तेदार और परिचितों के यहां भी पूछताछ की. 27 मई को पुत्र अभिमन्यु ने बलियापुर में गुमशुदा पिता का पता लगाने के लिए वैन से माइक पर घोषणा भी की. पुत्र ने बताया कि उसके पिता को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था. वह खुद पिता को लेकर बलियापुर हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर पहुंचा था. पिता मत पेटी लेने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी वह शौच के लिए चला गया. आकर देखा तो पिता सेंटर से गायब थे. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका है. कहा कि वह बहुत तरह के रोग से भी ग्रसित हैं. उन्होंने बलियापुर थाने में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. बीसीसीएल को भी जानकारी दी है. जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही उनके लापता पिता की खोजबीन की जाए. परिजन अनहोनी की भी आशंका से चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद रेलवे स्टेशन पर एलेप्पी एक्सप्रेस में मिला यात्री का शव