Search

धनबाद : पिता और दो बेटियों का शव पहुंचते ही रो पड़ा पूरा गांव

Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305033&action=edit">(Dhanbad)

जिले के करमाटांड़ के आमटांड़ में 7 मई को पि‍ता व दो बेटियों का शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. सबकी आंखें नम थीं. गांव के हीरेन गोराई और उनकी दो बेटियों  प्रियंका कुमारी व मोनिका कुमारी की 6 मई को झरिया इंद्रा चौक पर हाइवा के धक्‍के से मौत हो गई थी. शनिवार को पोस्‍टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. हि‍रेन के पिता विनोद गोराई, मां बसंती गोराई, पुत्र अजय गोराई, पत्नी चंपा गोराई का रो-रोकर बुरा हाल है. आमटाड़ खदान के पास श्‍मशान घाट पर एक साथ तीनों शवों का अंतिम संस्‍कार किया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्‍या में ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर बबलू महतो, जग्गू महतो, शीतल दत्ता, जंग बहादुर महतो, संजय महतो, लखन गोराई, सुनील महतो, रमेश महतो, राजेंद्र किस्कु, बलदेव सोरेन आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305182&action=edit">धनबाद

नगर निगम : `दो दिन बाद आइये, टैक्स जमा हो जाएगा` [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp