धनबाद: जमीन खाली कराने आये कोर्ट के आदेशपाल को महिला ने बैरंग लौटाया
Nirsa : निरसा (Nirsa) कोर्ट के आदेश पर शनिवार 8 अक्टूबर को चांच पंचायत के बुटबाडी में जमीन खाली कराने आये आदेशपाल को विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा. बतातें चलें कि चांच मौजा के 260 प्लाट में नरेश झा की जमीन पर कजली दासी का घर बना हुआ है. वे लोग लंबे समय से उस जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं और छोडने को तैयार नहीं हैं. महिला का कहना है कि जमीन खरीदने से पहले करीब 70 साल से घर बना कर रह रहे लोगों के बारे में सोचना चाहिए था. परंतु उसने ऐसा नहीं किया. जब तक घर के बदले घर नहीं मिल जाता, इस घर को तोड़ने नहीं देंगे. विरोध को देखते हुए बिना जिम्मानामा दिलाये आदेशपाल बैंरग लौट गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment