Search

धनबाद : घर में पूजा कर रही थी महिला, ढाई लाख के गहने ले भागा चोर

Dhanbad : झरिया (Jharia)">https://lagatar.in/dhanbad-pickup-van-hit-bike-rider-dragged-one-hundred-meters-one-dead/">(Jharia)

थाना क्षेत्र के हेटलीबांध धर्मशाला रोड में 8 जुलाई की अहले सुबह अरुण कुमार मोदी के घर में चोर ने हाथ साफ कर लिया. चोर घर के कमरे में एक बैग में रखे ढाई लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गया.पीड़ि‍त अरुण कुमार मोदी ने झरिया थाना में इसकी लिखित शिकायत दी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बैग में सोने की चेन,  मंगलसूत्र, कान का झुमका सहित कुछ आर्टिफिशियल गहने थे. भुक्‍तभोगी अरुण कुमार मोदी ने बताया कि‍ व सुबह करीब 4:40 बजे पूजा करने मंदिर गए थे. पत्नी भी पूजा घर में पूजा कर रही थी. इसी दौरान चोर घर में घुसा और पलंग के पास रखा जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सुबह करीब 5 बजे जब वह मंदिर से घर लौटे तो बैग नही था. बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्‍वीर कैद हो गई है, जिसमें वह बैग लेकर जाते हुए साफ दि‍ख रहा है.

शादी में बिहार के गया जाना था परिवार को

[caption id="attachment_352150" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chori-cctv-300x165.jpg"

alt="" width="300" height="165" /> बैग लेकर जाते चोर की सीसीटीवी में कैद फोटो[/caption] अरुण कुमार मोदी की पत्‍नी रीना देवी ने बताया कि‍ उनलोगों को शादी में बि‍हार के गया जाना था. सुबह में ही गाड़ी पकड़नी थी्. वह पूरी तैयारी करके रखी थी. बैग में गहने आदि‍ रखकर जल्‍दी-जल्‍दी तैयार हो रही थी. नहा-धोकर पूजा कर रही थी. तभी मौका पाकर चोर घर में घुसा और बैग लेकर फरार हो गया. घर से बैग लेकर जाते चोर की तस्‍वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mafia-stealing-hundreds-of-trucks-of-sand-daily-from-barakar-and-khudia-river/">धनबाद

: बराकर व खुदि‍या नदी से रोज सैकड़ों ट्रक बालू की चोरी कर रहे माफि‍या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp