Search

धनबाद :  दो नाबालिग बहनों को भगाकर जयपुर ले गया युवक, किया दुष्‍कर्म

Dhanbad : हमीद नगर, झरिया के रहनेवाले युवक मो. अरमान ने मोहल्‍ले की दो नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर जयपुर ले गया और दोनों के साथ अवैध संबंध बनाया. एक लड़की की उम्र 12 वर्ष व दूसरी की 15 वर्ष बताई जाती है. लड़कियों की मां ने रविवार, 17 अप्रैल को झरिया थाने में इसकी लिखि‍त शिकायत दी. पुलि‍स ने त्‍वरित कर्रवाई करते हुए अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. उसे थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति, दोनों बेटियों व मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ झरिया थाना पहुंची और आवेदन दिया. उसने आवेदन में कहा कि मोहल्‍ले में रहने वाले मो. लालकु का बेटा अरमान जयपुर में चूड़ी कारखाने में काम करता है. वह रमजान के मौके पर घर आया और  दोनों बेटि‍यों को प्रेम के जाल में फंसाकर गलत काम किया. फिर, 7 अप्रैल को उन्‍हें शादी का झांसा देकर अपने साथ जयपुर ले गया. वहां डरा-धमका कर दोनों के साथ गलत काम करता था. मां ने बताया कि 7 अप्रैल को जब काफी देर तक दोनों बेटि‍यां घर नहीं लौटीं, तो इसकी शिकायत झारिया थाने में की गई. साथ ही अपने स्तर से खोजबिन कर रहे थे. कुछ दिन बाद पता चला कि‍ अरमान उन्‍हें जयपुर ले गया है.

लड़कियों को भगाने में आरोपी का जीजा भी शामिल

लड़कियों को भगाने में अरमान का जीजा आरिफ भी शामिल था. आरिफ को पकड़ा गया और पीड़ि‍त परिवार दबाव बनाकर उसे जयपुर ले गया. वहां दोनों बहनें अरमान के साथ मिलीं. 12 अप्रैल को दोनों को लेकर वे लोग झरिया लौट आए. बाद में अरमान और उसके परिवार वाले शादी की बात से मुकर गए.

दोनों को जान माने की धमकी देता था युवक

दोनों बहनों ने भी अरमान पर जयपुर ले जाने और गलत काम करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने बताया कि वह अक्‍सर दोनों के साथ गलत काम करता था और किसी को बताने पर जान मारने की धमकी भी देता था. इधर, झारिया थानेदार पंकज कुमार झा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291616&action=edit">धनबाद

: निरसा प्रखंड कार्यालय में राजद नेत्री ने खोली पनशाला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp