Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पुटकी में 11 जुलाई सोमवार को कुछ मनचले युवक बाइक से आए और अश्विनी कुमार सिंह नामक युवक की पिटाई कर फरार हो गए. मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक ने बताया कि दो दिन पहले ऑटो से कुछ लड़की को परीक्षा दिलाने जा रहे थे. उस समय बाइक सवार दो युवक लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध किया तो मारपीट भी हुई. उसी का बदला लेने वे लोग आए थे. सोमवार 11 जुलाई को बाइक से जा रहे थे तो पुटकी पार्क के पास उन लोगों ने रोक लिया. चार बाइक पर आठ लोग सवार थे. सभी ने मारपीट की. पत्थर से भी सिर में मारा. घायल युवक ने बताया कि दो बाइक का नंबर उसे याद है. पुटकी थाना में उन लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-shopkeepers-of-public-distribution-system-show-the-weight-of-the-goods-correctly-give-less/">धनबाद:
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सामान का वजन दिखाते हैं सही, देते हैं कम [wpse_comments_template]
धनबाद : छात्राओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को मनचलों ने पीटा

Leave a Comment