Gomoh : तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची रोड पर भुईयां चितरो में शनिवार की रात एहसान ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी हो गई. चोर दुकान का एसबेस्टस शीट तोड़कर अंदर घुसे और करीब 50 हजार रुपये के कीमती ऑटो पार्ट्स लेकर भाग निकले. दुकानदार इंसानुल ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो घटना की जानकारी हुई. दुकान का एसबेस्टस शीट टूआ हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. दुकानदार ने तोपचांची
थाना पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : 68वीं SGFI मुक्केबाजी प्रतियोगिता में झारखंड के देवराणा ने जीता स्वर्ण
Leave a Reply