
धनबाद : दुकान का शटर तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मंदिर के समीप शुक्रवार की रात चोर दुकान का शटर तोड़कर सामान और नकद चुराकर ले गये. शनिवार की अहले सुबह जब सुनील बर्णवाल अपनी पान की दुकान में पहुंचे तो देखा कि उनका दुकान का शटर टूटा हुआ है. वहीं गल्ले में रखे नकदी सहित अन्य सामान दुकान से गायब है. जिसके बाद दुकान संचालक ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.