Search

धनबाद : भूली ओपी से सटे ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर में चोरी

Dhanbad:  भूली ओपी से सटे ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर से लाखों के सामान चुरा कर चोर आराम से फरार हो गए. बताया गया है कि रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सारा पीतल,  कांसा के बर्तन, इन्वर्टर और बैटरी की चोरी कर ली. सुबह लोगों ने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है. सूचना भूली ए ब्लॉक पूजा कमेटी के लोगों को दी गई. स्थानीय एवं भूली ए ब्लॉक पूजा कमेटी के लोग दुर्गा मंदिर पहुंचे. लोगों ने भूली ओपी में खबर दी. थाना प्रभारी संदीप बाघवार घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बता दें कि भूली में रोजाना कहीं ना कहीं चोरी हो रही है. कभी दुकान में तो कभी घर में. 27 जनवरी की रात चोर भगवान के दरबार में जा पहुंचे और दुर्गा मंडप में रखे सारे सामान ले कर चलते बने. भूली पुलिस चोरी की घटना को रोक पाने या चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. ए ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एवं सचिव सतीश सिंह ने कहा कि उन्हें सुबह जानकारी मिली कि दुर्गा मंडप के गेट का ताला टूटा पड़ा है. मंदिर जा कर आकर देखा तो सारे सामान की चोरी हो चुकी थी. भूली पुलिस को सूचना दे दी है. मंदिर में कांसा और पीतल का सामान था, जिसे चोर उठा ले गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-death-threat-in-vehicle-tender-rigging-case/">धनबाद

: वाहन टेंडर धांधली मामले में जान से मारने की धमकी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp