Search

धनबाद : बाघमारा के महुदा मोड़ पर मनिहारी दुकान में चोरी

Mahuda  :  बाघमारा के महुदा मोड़ में बुधवार 23 मार्च की देर रात चोरों ने एक मनिहारी दुकान में चोरी की. दुकान के मालिक को घटना की जानकारी तब हुई, जब सुबह वह दुकान खोलने को आए. धनंजय कुमार सिंह की महुदा मोड़ चौक पर मनिहारी की दुकान है. विगत रात उनकी दुकान का एसबेस्टस शीट तोड़कर चोर आठ हजार नगद सहित लगभग तीस हजार के सामान पर चुरा ले गए. दुकान मालिक ने कहा कि महुदा पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. लोगों का कहना है कि आए दिन महुदा मोड स्थित दुकान में चोरी होती रहती है. पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. स्थानीय दुकानदारों का कहना हैं कि नया रोड बन जाने से पुराने रोड पर महुदा मोड की तरफ रात्रि के समय गाड़ी का आवागमन नहीं रहता, जिसका फायदा चोर-बदमाश उठाते हैं. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-killers-of-parvati-are-not-arrested-there-will-be-a-furious-movement-vikas-mahto/">धनबाद

: पार्वती के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा उग्र आन्दोलन : विकास महतो [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp