Search

धनबाद : बंद घर से 35 हजार नकद सहित 6 लाख के गहनों की चोरी

Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306097&action=edit">(Dhanbad)

के पंचेत निवासी राजेंद्र कुमार मुखर्जी के बंद आवास से चोरों ने 35 हजार रुपए नकद सहि‍त 6 लाख के आभूषण व अन्‍य सामान की चोरी कर ली. घटना 8 अप्रैल की रात की बताई जाती है. राजेंद्र कुमार मुखर्जी का आवास पंचेत ओपी अंतर्गत बांदा पूरब पंचायत के डीवीसी सेंट्रल स्टोर के पीछे है. वह अपने परवार के साथ किसी संबंधी के बच्‍चे की मुंहजूठी में हजारीबाग गए हुए थे.  घर की रखवाली के लिए चाबी नेपुरा निवासी लखी मंडल को दे दी थी. लखी मंडल ने रविवार को उन्‍हें फोन कर घटना की सूचना दी. इसके बाद परिवार घर लौटा, तो अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे रखे करीब 6 लाख रुपए मूल्‍य के गहने गायब थे और सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा था. वहीं, बैंक में जमा करने के लिए रखे 35 हजार रुपए व दोनों बेटियों की शादी के लिए रखे दो सेट कांसा व पीतल के बर्तन भी चोर लेते गए. पीड़ि‍त ने इस संबंध में पंचेत ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरपीएफ धनबाद से डॉग स्क्वायड मंगाकर जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारी ने बताया कि पुलिस चोरों की खोज में जुट गई है. घर से फिंगर प्रिंट लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है. अपराधी जल्‍द ही पकड़ लिए जाएंगे. जिस युवक को परि‍वार ने चाबी दी थी, उससे भी पूछताछ की गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306272&action=edit">धनबाद:

कार देने के नाम पर दो युवकों से ठग लिये साढ़े तीन लाख रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp