Maithon : मैथन के आनंद नगर डीवीसी आवासीय परिसर स्थित रिटायर्ड कर्मी प्रदीप सिंह के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार की सुबह नौकरानी घर की सफाई करने पहुंची. उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर अलमीरा खुला पड़ा है और सामान बिखरे पड़े हैं. नौकरानी ने इसकी सूचना घर मालिक को फोन पर दी. साथ ही पड़ोसियों को भी जानकारी दी. पड़ोसियों के सूचना पर मैथन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. नौकरानी ने बताया कि घर के मालिक प्रदीप सिंह तीन दिन पहले सपरिवार अपने रिश्तेदार के यहां गये हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घर मालिक मैथन के चल पड़े हैं. उनके देर रात तक पहुंचने की संभावना है. उनके आने के बाद ही चोरी गई पंपत्तियों की सही जानकारी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में कार की टक्कर से ऑटो पलटा, तीन लोग घायल समेत 2 खबरें