Search

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी शिव मंदिर से त्रिशूल व पीतल-तांबे के सामान की चोरी

Dhanbad : धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी आर टाइप स्थित कैलाशधाम शिव मंदिर में शुक्रवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. मंदिर कमेटी के अभिषेक प्रताप सिंह (सोनू) ने बताया कि  शनिवार की सुबह पांच बजे जब वह मंदिर का गेट खोलने आए, तो प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था. अंदर जब गर्भगृह पीतल का त्रिशूल, शिवलिंग के तांबे का कैप, तांबे का पंचमुखी नाग, एक बड़ी हाथ घंटी, पीतल के दो दीपक, पीतल के कलश व गर्भगृह की छत से टंगे पीतल के घंटे गायब थे. उन्होंने आशंका जताई कि चोर मंदिर के पीछे की दीवार की तरफ से भागे हैं. क्योंकि कलश में लगे पीले कपड़े उसी ओर फेंके मिले. मंदिर कमेटी ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही मंदिर से सटे छठ तालाब की सीढ़ियों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है और देर रात तक नशा का दौर चलता है. कई बार थाने में इसकी शिकायत की गई. लेकिन जांच के लिए जब पुलिस आती है, नशेड़ी रफूचक्कर हो जाते हैं. यह भी पढ़ें : नीट">https://lagatar.in/neet-paper-leak-case-patna-police-team-arrested-six-people-from-deoghar/">नीट

पेपर लीक मामला : पटना पुलिस की टीम ने देवघर से छह लोगों को दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp