Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र की धीरेंद्रपूरम कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी अभिमन्यु सिंह के घर में बुधवार की रात चोरों ने एक लाख रुपये नकद व लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. पुलिस को दी गई शिकायत में अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि रात में वे लोग एक परिचित के यहां गृहीप्रवेश में गए थे.सुबह लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से चोरों ने एक लाख रुपये नगद समेत जेवरात व अन्य कई कीमती सामान ले गए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अपहृत कारोबारी संजय मंडल मुक्त, तीन अपहर्ता टुंडी जंगल से गिरफ्तार
Leave a Reply