Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के शहरी क्षेत्र में लगी 27 हजार स्ट्रीट लाइट में से 14 हजार खराब पड़ी है. दुर्गा पूजा को देख इन्हें दुरुस्त करने के लिए अब नगर निगम की नींद टूटी है. शहर की मुख्य सड़कों सहित विभिन्न वार्डो में खराब लाइट को दुरुस्त करने के लिये नगर निगम ने 10 अलग अलग टीमों को इस काम में लगाया है. निगम के अधिकारियों के अनुसार ईईएसएल कंपनी की 6 टीम, सूर्या और तिरुपति की 2-2 टीम काम कर रही है. हर दिन 30-40 आँनलाइन और टॉल फ्री नंबर से शिकायतें भी आ रही हैं. इन शिकायतों के समाधान के लिये अलग से टीम काम कर रही है. स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनियों को 20 हजार नई लाइट लगाने को कह गया गया था. काम चल रहा है, उम्मीद है दुर्गा पूजा तक सभी खराब लाइट दुरुस्त कर ली जाएगी. इस संबंध में निगम के सहायक अभियंता जय कुमार महतो ने बताया कि पहले सिर्फ त्योहारों में ही लाइट ठीक की जाती थी, अब यह काम सालों भर चलता है. त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त मानव बल लगाया गया है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corona-vaccine-given-to-200-people-in-bjp-camp/">धनबाद
: भाजपा के शिविर में 200 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन [wpse_comments_template]
धनबाद: सड़कों-गलियों में पसरा है अंधेरा, 27 हजार स्ट्रीट लाइट में से 14 हजार खराब
















































































Leave a Comment