Mahuda: महुदा (Mahuda) शहीद रघुनाथ महतो स्मारक समिति की ओर से बुधवार 5 अप्रैल को धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर तेलमच्चो पुल के समीप श्रद्वांजलि सभा में रघुनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. सभा में वक्ताओं ने रघुनाथ महतो को महान क्रांतिकारी नेता बताया. कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ चुआड़ आंदोलन का नेतृत्व किया था.
सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को मिलकर बड़ा आंदोलन करना होगा. उन्होने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के लिए सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है. लोग इस समय अगर होश में नहीं आये तो पछताने के सिवा कोई उपाय नहीं बचेगा. सभा की अध्यक्षता प्रदीप महतो ने की व संचालन गिरधारी महतो ने किया। सभा को झारखंड आंदोलनकारी नेता दयाल महतो, दीपक पुनरियार, बबलू महतो, मुखिया अरूण महतो, कालीचरण महतो, प्रदीप महतो, कमल महतो, अजय महतो, राजा महतो, राजेश कुमार महतो, नवीन महतो, शीतल ओहदार, महादेव महतो, सूर्यकांत महतो आदि ने संबोधित किया.श्रद्धांजलि सभा को लेकर पिछले दिनों उत्पन्न विवाद के कारण बुधवार प्रातः से ही महुदा, भाटडीह, कपुरिया, बरोरा, धर्माबांध आदि थानों की पुलिस सभा स्थल पर कैम्प कर रही थी. हालांकि तनाव बना हुआ था.