Search

धनबाद : अभी तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद जिले में अगले तीन-चार दिनों तक कड़ाके की ठंढ़ से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की5 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान अगले तीन-चार दिन तक 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है जो 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा, जिससे ठंड थोड़ी कम होगी.

 8 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

जिले में लगातार दूसरे दिन दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस. जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि 5 जनवरी को पूरी तरह धूप खिली. बावजूद भीषण ठंड से राहत नहीं मिली. दिन में ठंडी हवा शीतलहर का एहसास करा रही है. 5 जनवरी को सुबह की शुरुआत कुहासे से हुई, लेकिन 9 बजे के बाद धूप खिल गई. दिन में कुहासे व धुंध का प्रकोप पिछले दिन के मुकाबले कम रहा.

 शहर के चौक-चौराहों पर नहीं जला अलाव

एक ओर जहां ठंड हाड़ कंपा रही है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन सड़क पर रात गुजारने वाले वंचितों के प्रति उदासीन बना हुआ है. कंबल वितरण की योजना शिथिल पड़ी हुई है. कंबल गोदामों में बंद हैं. शहर के चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी अलाव नहीं जल है. कहीं-कहीं लोग स्वयं की व्यवस्था से अलाव जला कर पूस की रात काटने को मजबूर हैं.

अगले चार दिनों का संभावित तापमान

तिथि        अधिकतम      न्यूनतम 6 जनवरी       22             8 7 जनवरी       23             8 8 जनवरी       23             9 9 जनवरी       24            11 [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp