Search

धनबाद : हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, माहौल खराब कर रही भाजपा- ब्रजेन्द्र

Dhanbad : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की महागठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार मजबूती के साथ खड़ी है. भाजपा सरकार को गिराने के लिए हर साजिश अपना रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी. ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह भाजपा की ओर से सरकार को अस्थित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से 2 सितंबर को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-take-out-an-awareness-rally-in-balliapur-and-tell-how-to-stay-healthy/">(Dhanbad)

परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार को अस्थिर करने के लिए घृणित कार्य कर रही है. लेकिन उसकी हर साजिश विफल होगी. हेमंत सरकार में 52 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राजभवन जो रिपोर्ट सौंपी है, उस अब तक सार्वजनिक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजभवन को जल्द स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

कांग्रेस का भारत जोड़ो अभियान ऐतिहासिक पहल

ब्रजेंद्र पसाद सिंह ने कहा कि महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला में 4 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में धनबाद के कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थित होगी. कार्यक्रम में भाग लेने सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता 1 सितंबर को दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं. दो सितंबर की देर रात तक 200 से अधिक कांग्रेसी विभिन्न ट्रेनों से रवाना होंगे. पार्टी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेगी यह ऐतिहासिक पहल है. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर 12 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किलोमीटर दूरी तय कर जम्मू कश्मीर पहुंचकर समाप्त होगी.

असंवैधानिक हो गई है मोदी सरकार : मयूर शेखर

कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए  संवैधानिक हथकंडे अपना रही है. राज्यपाल संवैधानिक पद है. झारखंड में इसका पालन नहीं हो रहा है. राजभवन से झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा की सच्चाई जनता को बताएंगे : अभिजीत

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि राज्यपाल राज्य  में राजनीतक अस्थिरता का माहौल कायम किए हुए हैं. यह अनुचित है. भाजपा सरकार गिराने की साजिश रच रही है. उसकी सच्चाई जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस अभियान चलाएगी. आंदोलन भी किया जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-lord-vishwakarma-also-affected-by-inflation-demand-for-idols-decreased/">

धनबाद : महंगाई से भगवान विश्वकर्मा भी प्रभावित, घट गई मूर्तियों की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp