Dhanbad : विप्र सेना महिला शाखा का सावन महोत्सव 6 अगस्त को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-found-floating-in-qatari-river-near-katras-sensation/">(Dhanbad)
के सरायढेला में हुआ. जिलाध्यक्ष नीतू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ ने जमकर मस्ती की. झूले का आनंद उठाया और सावन के गीतों पर खूब झूमीं. हरी-हरी साड़ियों में सज-धजकर कैट वाक किया, तो फिल्मी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.सावन क्वीन प्रतियोगिता में मनीषा मीनू विजेता बनीं, जबकि दूसरे स्थान पर सृष्टि तिवारी और तीसरे स्थान पर मुस्कान तिवारी रहीं. डांस में अनन्या घोषाल को पुरस्कार मिला. लकी ड्रॉ में श्यामली पांडेय और कल्पना झा भाग्यशाली विजेता रहीं. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रागिनी सिंह ने विजेताओ को पुरस्कृत किया. जज की भूमिका डॉ. शिवानी झा और अधिवक्ता लोपा मुद्रा निभाईं. कार्यक्रम का संचालन कृति व अदिति ने किया. मौके पर ममता पांडेय, डॉली अनुपमा, सुभद्रा झा, सत्याराज, सुशीला ओझा, अंजू, साधना, रेणु शर्माच सुधा आदि ने भाग लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-threats-to-kill-two-sindri-reporters/">धनबाद
: सिंदरी के दो संवाददाताओं को जान से मारने की धमकी [wpse_comments_template]
धनबाद : विप्र सेना महिला शाखा के सावन महोत्सव में जमकर हुई मस्ती

Leave a Comment