Katras : तेतुलमुड़ी बस्ती 22/12 में एक दिन बाद भी गोफ की भराई नहीं हो सकी. बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने मंगलवार 29 मार्च को घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने भुक्तभोगी परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इधर, आउटसोर्सिंग प्रबंधक व मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक सहित ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से गोफ भराई को लेकर जोगता पुलिस को आवेदन दिया. सोमवार की अहले सुबह चंदन सिंह के आवास में बने गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है. बस्ती में गोफ भराने को लेकर लोगों के बीच आपसी नोकझोंक भी हुई है. लेकिन गोफ की भराई नहीं की गई. लोगों ने कहा कि फिर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गोफ की जल्दी भराई होनी चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-alert-on-illegal-mining-around-dc-rail-line/">धनबाद
: डीसी रेल लाइन के आस पास अवैध खनन पर रेलवे सावधान [wpse_comments_template]
धनबाद : तेतुलमुड़ी बस्ती में नहीं हुई गोफ की भराई, विधायक ढुलू पहुंचे

Leave a Comment