Search

धनबाद : नक्सल प्रभावित बूथों पर होगी थ्री लेयर सुरक्षा समेत चुनाव की 2 खबरें

 टुंडी के 34 बूथों पर होगी अतिरिक्ति बलों की तैनाती

सीआरपीएफ व लोकल थाने की गश्ती पार्टी को जिम्मेवारी

Dhanbad : धनबाद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं करना चाहता. हर बिंदु पर सिलसिले वार तरीके से समीक्षा की जा रही है और संबंधित मसलों के निदान के उपाय भी किए जा रहे हैं. टुंडी इलाके के तीन दर्जन बूथों को फिलहाल नक्सल प्रभावित माना गया है. इसके तहत यहां सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता होगा. इन बूथों पर थ्री लेयर सुरक्षा करने की प्लानिंग हो रही है. इसके तहत सीआरपीएफ और जिला पुलिस दोनों को इन बूथों पर लगाया जाएगा. सिर्फ टुंडी ही नहीं अन्य स्थानों के संवदेनशील बूथों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इसको लेकर रणनीति तैयार हो रही है. टुंडी प्रखंड के 17 पंचायत के 89 चुनावी बुथों में 34 बूथ नक्सल प्रभावित चिह्नित किए गए हैं. इन नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्रा प्राथमिक विद्यालय उतरी भाग, सर्रा प्राथमिक विद्यालय दक्षिण भाग, डंडाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवाटांड मध्य विद्यालय, जांताखूंटी उमवि पूरब भाग, जांताखूंटी मध्य विद्यालय पश्चिम भाग, भुसकी प्राथमिक विद्यालय उर्दू, चरकखुर्द प्राथमिक विद्यालय, मछियारा मध्य विद्यालय, झिनाकी उमवि, विशनपुर उमवि उत्तर भाग, विशनपुर उमवि पश्चिम भाग, झिनाकी पंचायत भवन, भेलवई नया प्राथमिक विद्यालय,बांधडीह उमवि, मनियाडीह मवि पूरब भाग, मनियाडीह मवि पश्चिम भाग, शीतलपुर प्राथमिक विद्यालय, पलमा मवि, जीतपुर उमवि, पारसबनी नया प्राथमिक विद्यालय, नवादा उमवि, कारीटांड़ प्राथमिक विद्यालय, ठेठाटांड़ उमवि, कोलाहीर उमवि, लुकैया उमवि, दोमुंडा उमवि, बेगनोरिया उमवि,चुनुकडीहा उमवि, करमाटांड़ उर्दू उमवि, राजाभीठा प्राथमिक विद्यालय उत्तर भाग, कपासटांड नया प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं. इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो इन बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी. इनके अलावा थाना की गश्ती पार्टी को इन बूथों के ही आसपास गश्ती करने को कहा जाएगा.

एसएसपी टुंडी का लगातार कर रहे भ्रमण

टुंडी में मतदान को चुनौती मानते हुए पुलिस कप्तान एचपी जर्नादनन लगातार इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं. यहां के लोगों से मुलाकात कर ग्रामीणों में पुलिस की छवि को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक एसएसपी ने आधा दर्जन से अधिक टुंडी के नक्सल व घोर नक्सल प्रभावित स्थलों का दौरा किया है. जवानों के आवासन व्यवस्था को भी काफी बारीकी से देख रहे हैं. एसएसपी यहां के लोगों से मिल रहे हैं, बच्चों और युवाओं से मुलाकात कर भरोसा बना रहे हैं.

 डीसी ने अधिकारियों को दिए त्रुटि रहित चुनाव के निर्देश

[caption id="attachment_878695" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/26rc_m_147_26042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बोकारो व चंदनकियारी के एआरओ के साथ बैठक करतीं डीसी[/caption] Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा में त्रुटि रहित चुनाव संपन्न करने के लिए दोनों विधानसभा के एआरओ व एईआरओ के साथ बैठक की. उन्होंने दोनों एआरओ को विधानसभावार ईवीएम को अलग करने, समय पर ईवीएम की कमिश्निंग करने, ए.एस.डी. वोटर, वल्नेरेबल बूथ सहित अन्य की जांच करने, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने, ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया. साथ ही चुनाव के दिन समय पर मॉक पोल करने, मॉक पोल संपन्न होने के बाद की प्रक्रिया का आयोग के निर्देशानुसार अक्षरशः पालन करने, मॉक पोल सर्टिफिकेट पर प्रीसाइडिंग ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा उम्मीदवार या उम्मीदवार के अधिकृत एजेंट का हस्ताक्षर अवश्य रूप से लेने, चुनाव संपन्न होने के बाद रूट प्लान के अनुसार व आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, बोकारो के एआरओ ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभात दत्ता, एईआरओ प्रदीप कुमार, सत्यबाला सिन्हा, दिवाकर दुबे, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-death-of-wasseypur-patient-family-members-created-ruckus-in-the-hospital/">धनबाद

: वासेपुर के मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp