Search

Dhanbad : सुदामडीह में CISF जवान के घर चोरों का धावा

DHANBAD:  सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड स्थित टाइप 2 के 55 नंबर क्वार्टर निवासी सीआईएसएफ जवान बी ओबुल रेड्डी के आवास में ताला का कुंडी तोड़ कर 13 हजार 500 रुपए नगद व अन्य सामान की चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की खबर पाकर धनबाद के कोयला भवन से सीआईएसएफ का खोजी कुत्ता विक्की को बुलाया गया, लेकिन खोजी कुत्ता के द्वारा भी किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगा. सीआईएसएफ के जवान बी ओबुल रेड्डी ने कहा कि मैं ड्यूटी पर था. सुबह घर आकर देखा तो मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था और पॉकेट में रखे हुए 13,500 की चोरी हो गई थी . जिसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp