Baghmara : बाघमारा (Baghmara)तोपचांची प्रखंड स्थित तांतरी पंचायत के कुडामु ग्राम में चोर सोलर प्लेट उठा ले गए. सुबह लोग पानी भरने गए तो उन्हें जानकारी हुई. ग्रामीणों के अनुसार जल मीनार पर तीन सोलर प्लेट लगे हुए थे. चोर दो सोलर प्लेट साथ ले जाने में सफल रहे, जबकि एक को बगल की झाड़ी में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लेट की चोरी से पानी की किल्लत बढ़ जाएगी. गांव में पहले से ही पानी का संकट है. इसी जल मीनार से शुद्ध जल मिलता था. इसी जल मीनार पर भी चोरों की नजर लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अगल बगल की सभी झाड़ियों में खोजा, परंतु कहीं सोलर प्लेट नहीं मिला. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uncontrolled-highway-entered-the-house-survivors-narrowly/">धनबाद
: अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग [wpse_comments_template]
धनबाद: जलमीनार में लगा सोलर प्लेट ले भागे चोर, पानी की सप्लाई ठप

Leave a Comment