Baghmara : धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार 5 अप्रैल को चोर बड़े आराम से सेंधमारी कर ट्रांसफॉर्मर खोलकर महंगे क्वायल लेकर चलते बने. इसके बाद इलाके की बिजली गुल हो गई है. स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है. विद्युत सब स्टेशन में ड्यूटी पर मात्र एक कर्मी को लगायां गया है. वह भी अपने कार्यस्थल पर नहीं रहता. इसी कमजोरी का फायदा उठाकर अपराधी ट्रांसफॉर्मर खोलकर चलते बने. बताया जाता है कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी सुबह 2 से 3 बजे अपराधी विद्युत सब स्टेशन पहुंचे दीवार में सेंध लगाई. फिर ट्रांसफॉर्मर खोलकर महंगे क्वायल खोलकर भाग निकले. स्थानीय व्यक्ति अमलेश सिंह ने कहा कि यह बीसीसीएल की लापरवाही है. बार बार यहां चोरी, लूट होती रहती है. बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जाती. सीआईएसएफ को तैनात नहीं किया जाता. विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों को सेंधमारी और ट्रांसफॉर्मर खोलने में वक्त लगा होगा. बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू नहीं की गई तो मोदीडीह परियोजना का काम बाधित कर देंगे. स्थानीय प्रबंधक एस महतो ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर खोलकर अपराधी ले भागे हैं. ड्यूटी पर तैनात कर्मी की सूचना पर पहुंचे हैं. यह उस कर्मी की लापरवाही है. विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sindris-hurl-fertilizer-factory-will-be-operational-in-june-kameshwar-jha/">धनबाद
: जून में चालू हो जाएगा सिंदरी का हर्ल खाद कारखाना : कामेश्वर झा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-sindris-hurl-fertilizer-factory-will-be-operational-in-june-kameshwar-jha/">
धनबाद: केशलपुर कोलियरी विद्युत सब स्टेशन में सेंधमारी कर ट्रांसफॉर्मर ले भागे चोर

Leave a Comment