Nirsa : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत पंचमहली पंचायत के रविदास टोला में दिनेश रविदास के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार रुपए नगद सहित जेवरात की चोरी कर ली. पीडित परिवार ने 19 अगस्त को घटना की सूचना पुलिस को दी. दिनेश रविदास ने बताया कि 15 अगस्त को घर बंद कर इलाज के लिए रिम्स, रांची गए थे. 19 अगस्त को लौटने पर देखा कि घर के तीनों कमरा का दरवाजा खुला और ताला टूटा है. घर के अंदर अलमीरा खुला हुआ पाया और सारा सामान बिखरा था.आलमीरा से दस हजार रुपए नगद के साथ-साथ चांदी का पायल, सोना का लॉकेट, कान का टॉप्स व अन्य जेवरात गायब थे. गायब जेवरात की कीमत लगभग 25 हजार रुपए है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bangla-language-upgradation-committee-burns-the-effigy-of-bbmku-vc/">झारखंड
बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]
धनबाद : कुमारधुबी में चोरों ने बंद घर से 25 हजार रुपए की संपति टपाया

Leave a Comment