वर्मा ज्वैलर्स और दुल्हन ज्वैलर्स से हुई है जेवरात की चोरी
पहला मामला झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भुनेश्वर मोड़ स्थित वर्मा ज्वैलर्स का है. जहां चोरों ने दुकान की दीवार में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात, कपड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिये. दुकानदार मालिक के अनुसार, लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की गयी है. वहीं दूसरी घटना झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वैलर्स की है. जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गहने चुरा लिये. दुल्हन ज्वैलर्स में कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन अभी किया जा रहा है.5 लाख रुपये के जेवरात, कपड़े समेत नगद की चोरी
वर्मा ज्वैलर्स के मालिक शशि वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह दुकान के मालिक कृष्णा महतो ने फोन पर चोरी की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद जब दुकान पहुंचा तो देखा कि चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर दुकान से जेवरात चुराये हैं. दुकान का शटर खोला तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हैं और तिजोरी भी कटी हुई थी. उन्होंने कहा कि चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात, कपड़े, और 5 हजार नकद चुराये हैं, जिसमें 6 किलो चांदी, 70 से 80 सोने के बेसर, 3 अंगूठियां, 2 दुल्हन साड़ी, 4 जींस और 3 ग्राहकों के 10 ग्राम सोने का ऑर्डर शामिल है.एक माह पहले ही दुकान की हुई थी ओपनिंग
वहीं दुल्हन ज्वैलर्स के मालिक साजिद आलम उर्फ टिंकू ने बताया कि उनकी दुकान की ओपनिंग 7 फरवरी को हुई थी. शनिवार सुबह स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया है. सूचना मिलने के बाद जब दुकान पहुंचा तो देखा कि शटर टूटा है और दुकान के अंदर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद मामले की सूचना झरिया पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. साजिद ने बताया कि चोरी की रकम का आकलन किया जा रहा है.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-13.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1019676" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-13.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-14.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1019677" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-14.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment