हिल कॉलोनी में दो दिनों में चोरी की तीसरी वारदात
Dhanbad : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्ति में लीन हैं. वहीं दूसरी ओर चोरों ने इस शुभ दिन को भी नहीं छोड़ा. धनबाद की हिल कॉलोनी में शुक्रवार की रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए दानपात्र से हजारों रुपये नकदी की चोरी कर ली. हिल कॉलोनी में बीते दो दिनों में मंदिरों में चोरी की यह तीसरी वारदात है. पहली वारदात कॉलोनी के धर्मपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में हुई.
मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि रात में वह मंदिर बंद कर गेट में ताला लगाकर घर चले गए. शनिवार की सुबह जब मंदिर पहुंचे तो खिड़की टूटी हुई थी और दानपात्र गायब था. पुजारी के अनुसार दानपेटी को तीन महीने से नहीं खोला गया था, जिसमें करीब 5 से 7 हजार रुपये थे. ये राशि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर की सजावट और पूजा सामग्री के लिए जोड़ी जा रही थी.
दूसरी घटना कॉलोनी के शिव मंदिर में घटी. यहां के पुजारी दयानंद मिश्रा ने बताया कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी में रखे करीब छह हजार रुपये चुरा लिए. मंदिर में स्थापित शिव नग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने नग को चुराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. दोनों पुजारियों ने चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है. मामले की जानकारी शनिवार सुबह पुलिस को दी गई जिसके बाद धनबाद थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे हॉस्पिटल के समीप स्थित शिव मंदिर से भी दानपेटी की चोरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : तुलसी गबार्ड ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये, कांग्रेस को मोदी सरकार को घेरने का मिला मौका