Search

धनबाद : रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के घर से लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

नवाडीह शाइन सिटी की घटना, स्प्रे छिड़काव करने का संदेह

Dhanbad : धनबाद सदर थाना क्षेत्र के नवाडीह शाइन सिटी में चोरों ने बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी अभिलाष सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात में करीब 22 लाख से अधिक की संपत्ति चोर ले गए हैं. इसमें बीस हजार नकदी समेत 20 लाख से अधिक के जेवरात शामिल हें. पुलिस छानबीन में जुट गई है. चोरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. संदेह है कि परिवार के लोगों पर स्प्रे का छिड़काव कर वारदात को अंजाम दिया गया है.

बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर घुसे चोर

अभिलाष सिंह मुनीडीह एरिया से सेवानिवृत हुए हैं. उन्होंने बताया कि रवह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छत पर सोए हुए थे. चोर नीचे के मकान के बाथरूम के वेंटीलेटर का ग्रिल खोलकर घर में प्रवेश किए. नीचे तल्ले को पूरी तरह से खंगालकर साफ कर दिया. चोरों को अलमारी की चाभी भी मिल गई और अलमीरा में रखे बीस लाख से अधिक के जेवरात व कुछ नकदी ले गए. चोर यहां से सामानों बटोर कर मेनगेट खोलकर चलते बने. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp