Dhanbad : धनबाद के हीरापुर मास्टर पाड़ा में शुक्रवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो रहा है. 15 जनवरी 2025 को होने वाले 11वें वर्ष के विवाह समारोह में 101 जोड़ों का विवाह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउण्ड) में करवाने का निर्णय लिया गया है. विवाह करने वाले जोड़ों के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 9 अक्टूबर से बेकारबान्ध स्थित पंडित डेकोरेटरर्स में मिलेगा. सभी धर्मों के जोड़ो का विवाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार होगा. युवती की उम्र कम 18 वर्ष व युवक की 21 वर्ष होनी चाहिए. विवाह नि:शुल्क होगा. बैठक में महासचिव भरतजी भगत, उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी, दिलीप सिंह, विक्रम सिंह, तारकनाथ दास,सचिव संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक पंडित, शुशील कुमार, विशाल कुमार, नवीन गुप्ता,गणेश शर्मा, विभूति शरण, समीरन सरकार, नीरज कुमार शाहा, जीतेन्द्र मालाकार, लल्लू साव, उदय साव, अखिलेश कुमार रंजन, दिनेश केसरी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रिकवरी एजेंट गोलीकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार, 1.22 लाख रुपए बरामद
[wpse_comments_template]