Katras : कतरास (Katras) थाना क्षेत्र के राजगंज मुख्य मार्ग पर गुहीबांध बस स्टैंड के समीप स्थित एक रुई गद्दा दुकान में रविवार 2 अप्रैल की देर रात वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने हज़ारों की संपत्ति चुरा ली. दुकान के मालिक मो आफताब ने बताया कि वह ज़ब अपने निवासस्थान छाताबाद से सुबह दुकान खोलने आये तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. दुकानदार के अनुसार चोर दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे और गल्ले में रखे नगद रुपये और सामान चुरा लिए. चुराये गए सामान की पुख्ता जानकारी दुकानदार नहीं दे सका. बगल में सरकारी शराब की दुकान भी है. भुक्तभोगी दुकानदार ने कतरास थाने में लिखित सूचना दे दी है.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...