Dhanbad : धनबाद में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है. कभी घर तो कभी दुकान को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 2 नंबर स्थित हरेंद्र टी जेनरल स्टोर में विगत 20 फरवरी की रात चोरों ने दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर नगदी सहित हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. भुक्तभोगी दुकानदार ने पुटकी पुलिस को सूचना दे दी है. बता दें कि पुटकी थाना क्षेत्र में लागतार चोरी से दुकानदारों में भय का माहौल है. इधर पुलिस चोरी रोकने में असफल दिख रही है. भुक्तभोगी र हरेन्द कुमार सोनी ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो देखा कि छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और लगभग 3 हजार रुपये नगद सहित 20 से 25 हजार के सामान की चोरी हो गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-hanged-himself-in-sugiadih/">धनबाद
: सुगियाडीह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-youth-hanged-himself-in-sugiadih/">
धनबाद : पुटकी के हरेंद्र टी जेनरल स्टोर में हजारों की चोरी

Leave a Comment