Search

धनबाद: धमकियों से तंग डॉक्टर 9 मई से हड़ताल पर आमादा, अंतिम निर्णय बाकी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  धनबाद में डॉक्टरों को लगातार धमकी मिल रही है. धमकियों से तंग डॉक्टरों ने 9 मई को हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर दी थी. हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की धनबाद शाखा आज 8 मई की शाम को अंतिम निर्णय लेगी. आईएमए के सचिव डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि डॉक्टरों पर हमले और रंगदारी मांगने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई थी. परंतु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई जगहों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. चार अपराधियों को जेल भी भेज दिया गया. इधर अमन सिंह को भी धनबाद से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से डॉक्टर फिलहाल संतुष्ट हैं बता दें कि अमन सिंह गैंग के खौफ से सर्जन डॉ समीर धनबाद छोड़ कर अन्यत्र चले गए हैं. लगातार रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकियों से तंग आ कर उन्होंने मटकुरिया स्थित सुयश क्लिनिक को भी बंद कर दिया है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर आईएमए चिंतित है और 9 मई को हड़ताल पर जाने को आमादा है. हालांकि अंतिम निर्णय आठ मई की संध्या बैठक में लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/aman-singh-who-has-become-a-dreadful-face-of-panic-in-the-district-was-sent-from-dhanbad-to-dumka-jail/">धनबाद

से दुमका जेल भेजा गया जिले में दहशत का खौफनाक चेहरा बन चुका अमन सिंह [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp