वीडियो भी बनाया, बदनाम करने की दी धमकी
महिला ने बताया कि विगत 6 अगस्त को भूलन बरारी स्थित उसके घर पर झरिया के तांत्रिक चंदन शास्त्री, पूर्व वार्ड पार्षद अनूप साव, राकेश साव, रंजन साव, मनोज साव पहुंचे और चौकी पर पटक कर बलात्कार करने का प्रयास किया. वीडियो भी बनाया. कहा गया कि पुराना केस उठा लो नहीं तो वीडियो वायरल कर बदनाम करेंगे और इसी तरह करते रहेंगे.आरोपियों ने पहले भी की थी गंदी हरकत
महिला ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व राकेश साव और रंजन साव ने छेड़खानी और बलात्कार का प्रयास किया था. जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत दी तो कांड संख्या 35/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था. दोनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं. इसी मामले को लेकर सभी लोग घर आए और केस उठाने की धमकी दी. कहा कि तुम डेट पर कोर्ट जाना छोड़ दो, नहीं तो घर आकर इसी तरह करते रहेंगे. महिला ने कहा कि इसके बाद भी कई बार इन लोगों ने छेड़खानी की. जोरापोखर थाना में कई बार शिकायत लेकर गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 6 अगस्त की घटना पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, एफआईआर दर्ज नहीं की. अंत में कोर्ट में केस दर्ज कराना पड़ा.आरोपियों ने किया आरोप से इनकार
अधिवक्ता संजय तिवारी ने भी कहा कि महिला को परेशान किया जा रहा है. केस उठाने की धमकी दी जा रही है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. परेशान होकर उसने शनिवार को कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराया है. पूर्व पार्षद अनूप साव, तांत्रिक चंदन शास्त्री से आरोप को लेकर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वे लोग ऐसी कोई महिला को जानते तक नहीं हैं. यह आरोप मनगढ़ंत है और सरासर झूठा है, जिसकी जांच होनी चाहिए यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-important-contribution-of-rajiv-gandhi-in-communication-revolution-and-information-technology-brajendra-singh/">धनबाद:राजीव गांधी का संचार क्रांति एवं सूचना प्रौद्योगिकी में अहम योगदान: ब्रजेन्द्र सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment