Search

धनबाद :  दोस्तों से संबंध बनाने से इंकार पर प्रेमिका को जलाने की धमकी

 Dhanbad : अपने 2 साल के गहरे प्यार को प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ बांटना चाहा. जब प्रेमिका इस पर राजी नहीं हुई, तो प्रेमी ने उसे तेजाब डालकर जलाने की धमकी दे डाली. इसके बाद युवती ने धनबाद महिला थाना पहुंच कर  न्याय की गुहार लगाई है. उसने झरिया निवासी प्रेमी आशीष साहू के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

  मार्केटिंग कंपनी में काम के दौरान हुई दोस्‍ती

पीड़िता अपने आवेदन में कहा कि करीब 2 वर्ष पहले वह और आशीष एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों में  नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह प्‍यार में बदल गया. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे. आशीष ने कुछ वर्षों बाद नौकरी छोड़कर दुकान खोल ली. इस दौरान उसकी कुछ युवकों के साथ दोस्ती हो गई. वह प्रेमिका पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा.इनकार करने पर उसने तेजाब डालकर उसे जलाने की धमकी तक डे डाली.

 6 महीने से डाल रहा दबाव, पैसे का लालच भी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रेमी आशीष साहू पिछले करीब 6 महीने से उस पर दोस्‍तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. वह कहता था कि दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर तुम्‍हें प्रति व्‍यक्ति 200 रुपए मिलेंगे. अगर ऐसा नहीं करोगी, तो तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ दूंगा.

मोबाइल चोरी कर सबूतों को मिटाया

प्रेमी के दोस्तों के साथ रिलेशनशिप बनाने का युवती लगातार विरोध करती रही. इस बीच उसने आशीष साहू की इस नीच हरकत को उजागर करने के लिए अपने मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए कई सबूत इकट्ठा कर लि‍ए. एक दिन उसने आशीष साहू से कहा कि ज्‍यादा तंग करोगे, तो इस घटिया हरकत की शिकायत थाने में कर दूंगी. सबूत होने की जानकारी मिलने पर आशीष ने किसी दूसरी युवती की मदद से प्रेमिका के मोबाइल की चोरी कर ली और सारे सबूत मिटा दिए.

2 दिन से भटक रही युवती, नहीं हुई कार्रवाई

इस मामले में युवती पिछले 2 दिनों से महिला थाने का चक्कर लगा रही है. लेकिन पुलिस ने धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने कहा कि युवती आवेदन दिया है. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274852&action=edit">यह

भी पढ़ें : बीबीएमकेयू के तीन छात्र सीएसआईआर नेट-जेआरएफ में सफल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp