Sindri : सिंदरी के दो संवाददाताओं को जान से मारने की धमकी मिली है. एक दैनिक अखबार के सिंदरी संवाददाता राजेश कुमार सिंह एवं न्यूज़ पोर्टल के संचालक नरेंद्र भाई किशोर भाई को 7250094558 व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर लॉटरी, कोयला, लोहा एवं बालू से संबंधित न्यूज़ छापने पर गोली मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने दोनों से अपना मोबाइल नंबर 6202400519 साझा किया है. उसने अपना नाम प्रिंस वर्मा बताया है. इसकी लिखित शिकायत मीडियाकर्मियों ने 6 जुलाई को सिंदरी थाना, गौशाला ओपी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-attack-on-cisf-jawans-who-went-to-raid-against-coal-smugglers/">
कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी करने गए सीआईएसएफ जवानों पर हमला [wpse_comments_template]
धनबाद : सिंदरी के दो संवाददाताओं को जान से मारने की धमकी

Leave a Comment