Rajganj : सड़क निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकोन द्वारा चाली बंगला के समीप अचानक रास्ता बंद करने के कारण तीन सड़क हादसे हुए. बुधवार सुबह करीब दस बजे कोलकाता से बनारस जा रहे रेलवे पुलिस बल में तैनात जवान की कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके पूर्व भी दो घटना घटी.
बगैर सिग्नल सड़क पर डाल दिये पत्थर
कंपनी के कर्मचारियों ने बीच सड़क पर बड़े बड़े कंक्रीट पत्थर लगा दिये. बिना किसी सिग्नल के सड़क को ग्रामीण पथ की तरफ डाइवर्ट कर दिया, जिससे कोलकाता की ओर से सिक्स लेन में तेज गति से गुजर रहे वाहन ने अचानक पत्थर देख संतुलन खो दिया. कोई पत्थर में टकराया तो कई डिवाइडर में टकरा गया.
ग्रामीण सड़क पर अधिक आशंका
लोगों का कहना है कि हर रोज ग्रामीण सड़क पर ही हादसा होता है. नेशनल हाइवे बंद कर ग्रामीण सड़क शुरू करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है. सड़क पर छोटे छोटे बच्चे खेलते हैं, घर के बाहर ही सड़क है, कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिला प्रशासन और एनएचआई को इस ओर ध्यान देना चाहिए. बड़ी घटना हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी अशोका बिल्डिकोन की होगी. रात्रि होते ही गाड़ी की रफ्तार तेज हो जाती है, साथ ही किसी तरह की कोई सुरक्षा भी नहीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : स्कूलों में 18 से क्रिसमस व न्यू ईयर की होगी छुट्टी