Dhanbad : वासेपुर में जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या के मामले में धनबाद पुलिस ने हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले प्रिंस खान के भाई बंटी खान और सहयोगी इरफान उर्फ टुन्नू सहित एक अन्य को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस हत्याकांड में बंटी खान की तलाश थी. इस शख्स का दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुआ था. तभी से पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी.
विशेष टीम ने इलाहाबाद स्टेशन पर पकड़ा
बताया जा रहा है कि धनबाद पुलिस की विशेष टीम ने तीनों को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) स्टेशन से गिरफ्तार किया है. नया बाजार के जमीन कारोबारी ने हत्याकांड में प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान तथा गोडविन खान को आरोपी बनाया था. नन्हे की हत्या के दूसरे ही दिन प्रिंस खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की थी. इसके अलावा भी जितने लोग इस कांड में पकड़े गए थे, सभी ने पुलिस को दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में प्रिंस खान, गोपी, गॉडविन तथा बंटी का नाम लिया है. लिहाजा पुलिस चारों भाइयों को ढूंढ रही है. घटना के दिन से ही सभी नामजद आरोपी फरार हैं.
अब प्रिंस खान तक पहुंचना हुआ आसान
माना जा रहा है कि अब जल्द ही पुलिस मुख्य आरोपी प्रिंस खान तक भी पहुंच जाएगी. फिलहाल पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों को धनबाद लाने की तैयारी कर रही है. पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. पुलिस गिरफ्तारी के बारे में भी कुछ भी कहने से बच रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भूली बिजली घर के दो कर्मियों को बंधक बना लाखों की संपत्ति लूटी
[wpse_comments_template]