एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में बनी थी टीम
उन्होंने बताया कि एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में विशेष टीम इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी गई थी. टीम में बैंकमोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. हालांकि हत्याकांड का मास्टर माइंड एवं मुख्य आरोपी प्रिंस खान अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस खान को भी जल्द ही गिरफ्तार लिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रिंस खान की मां, सहयोगी और नन्हे खान पर गोली चलाने वाले लगभग 10 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे खान उर्फ महताब आलम की हत्या गत पिछले वर्ष 24 नवंबर को वासेपुर नया बाजार के निकट गोली मारकर कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-as-soon-as-the-body-of-the-girl-student-arrived-angry-people-gheraoed-the-jorapokhar-police-station/">धनबाद: छात्रा का शव आते ही आक्रोशित लोगों ने किया जोरापोखर थाना का घेराव [wpse_comments_template]

Leave a Comment