Search

धनबाद : नन्हे हत्याकांड में प्रिंस के भाई सहित तीन आरोपी मुगलसराय में पकड़ाये

Dhanbad : वासेपुर के नन्हे हत्याकांड मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या की जिम्मेवारी लेने वाला प्रिंस खान हालांकि पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन उसके फरार भाई कांग्रेस नेता बंटी खान सहयोगी इरफान उर्फ टुन्ना और नादो को यूपी के मुगलसराय से गिरफ़्तार कर लिया गया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार 29 मार्च को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तीनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है.

एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में बनी थी टीम

उन्होंने बताया कि एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में विशेष टीम इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी गई थी. टीम में बैंकमोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. हालांकि हत्याकांड का मास्टर माइंड एवं मुख्य आरोपी प्रिंस खान अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस खान को भी जल्द ही गिरफ्तार लिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रिंस खान की मां, सहयोगी और नन्हे खान पर गोली चलाने वाले लगभग 10 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे खान उर्फ महताब आलम की हत्या गत पिछले वर्ष 24 नवंबर को वासेपुर नया बाजार के निकट गोली मारकर कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-as-soon-as-the-body-of-the-girl-student-arrived-angry-people-gheraoed-the-jorapokhar-police-station/">धनबाद

: छात्रा का शव आते ही आक्रोशित लोगों ने किया जोरापोखर थाना का घेराव [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp