Search

धनबाद: कार देने के नाम पर दो युवकों से ठग लिये साढ़े तीन लाख रुपये

Nirsa: निरसा (Nirsa) मैथन के आमकुड निवासी मोहम्मद अली खान एवं शिवली बाड़ी निवासी मोहम्मद मुमताज आलम से कार देने के नाम पर जमशेदपुर निवासी ज्योति कुमार ने साढ़े तीन  लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली. ठगने वाला युवक जमशेदपुर का है. पीड़ित दोनों व्यक्तियों ने धनबाद पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की है. यह जानकारी देते हुए भुक्तभोगी अली खान एवं मोहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि विगत 27 अप्रैल 2021 को मैथन स्थित संजय चौक में एक दोस्त के जरिये जमशेदपुर निवासी ज्योति कुमार से कार खरीदने पर सहमति बनी. उसने आर्टिका कार संख्या जेएच 5बीएस 3715 का मूल्य साढ़े चार लाख रुपये बताया. अग्रिम राशि के रूप में दो लाख रुपये  ले भी लिये. परंतु ज्योति कुमार गाड़ी देने से मुकर गया. ठीक उसी प्रकार मैथन निवासी अली खान से भी उसने 27 मार्च 21 को स्कॉर्पियो संख्या jh05वीजेड 3861 का  मूल्य पांच लाख 56 हजार तय किया और अग्रिम के रूप में एक लाख 57 हजार रुपये ऐंठ लिये. परंतु गाड़ी देने से मुकर गया. अब दोनों युवक 1 साल बाद खुद को ठगा सा महसूस करते हैं. उन्होंने धनबाद पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp