Search

धनबाद : तेलमोचो के पास तीन कारें टकराईं, बाल-बाल बचे सवार, कुछ को हल्‍की चोट

Baghmara : धनबाद (Dhanbad)–बोकारो">https://lagatar.in/barricading-still-on-dhanbad-railway-station-road/">(Dhanbad)–बोकारो

मुख्‍य मार्ग पर बाघमारा प्रखंड के तेलमोचो के पास 22 जून को तेज रफ्तार तीन कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कारों में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. गनीमत थी कि कार पर सवार कुछ लोगों को हल्‍की चोटें आई हैं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि‍ उनका अगला हिस्सा काफी छतिग्रस्त हो गया है. चालक ने कहा कि‍ बीच रास्ते में स्पीड ब्रेकर बना देने से वाहन चालकों को यह दिखाई नहीं देता और वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाते हैं. स्‍थानीय दुकानदार नेपाल ने बताया कि स्पीड ब्रेकर के पास आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रात में हमेशा  दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यदि स्पीड ब्रेकर नहीं हटाया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-farmers-daughter-became-the-senior-scientific-officer-in-the-state-forensic-laboratory/">धनबाद

: किसान की बेटी बनी स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री में वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp