Search

धनबाद : वेश्यावृत्ति के नाम पर ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

 50 हजार रुपए नकद व 9 मोबाइल बरामद Dhanbad : धनबाद साइबर थाने की पुलिस ने वेश्यावृत्ति के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों का नेटवर्क मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद तक फैला हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर यादव (34 वर्ष), चंदन यादव (22 वर्ष) व विवेक साहू (28 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी मूल रूप से हजारीबाग के निवासी हैं और फिलहाल धनबाद के बरवाअड्डा में किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस तीनों को बरवा अड्डा स्थित रंजीत महतो के मकान में छापामारी कर पकड़ा. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. यह जानकारी साइबर डीएसपी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर टीम गठित कर उक्त मकान में छापेमारी की गई. तीनों आरोपी उक्त किराए के मकान में रहकर नेटवर्क के जरिए अन्य शहरों में भी अपना जाल फैला रहे थे. अपराधियों ने स्कोका डॉट इन व अन्य एडल्ट प्लेटफार्मों पर वेश्यावृत्ति का विज्ञापन पोस्ट कर ग्राहकों से ठगी और भयादोहन करते थे. पूछताछ में अपराधियों ने यह भी बताया कि वे वेश्यावृत्ति का गिरोह भी चला रहे थे और लोगों को ऑनलाइन झांसा देते थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chain-snatched-from-a-woman-incident-captured-on-cctv/">धनबाद

: महिला से चेन छिनतई, वारदात CCTV में कैद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp