Search

धनबाद : सिंदरी में तीन दिवसीय जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू

Sindri : सेंट्रल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एससीएसए) की ओर से तीन दिवसीय 19वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 9 सितंबर को सिंदरी के कल्याण केंद्र स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में शुरू हुईउ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सेल चासनाला के सीजीएम संजय तिवारी ने किया गुब्बारा उड़ाकर किया. पहले मैच में बालक वर्ग में रामगढ़ की टीम ने हजारीबाग को 34-14 से हराकर जीत दर्ज की. एशोसिएशन सचिव सह पूर्व इंडिया कोच जयप्रकाश सिंह ने भी विचार रखे. प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के 15 जिलों के की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें धनबाद, रामगढ़, दुमका, हजारीबाग, सरायकेला, जामताड़ा, बोकारो, जमशेदपुर, टाटा स्टील, बोकारो बीएसएल, रांची, , वेस्ट सिंहभूम, गढ़वा, सिंदरी की टीम शामिल है. इसके अलावे 8 बालिका वर्ग की टीम भी भाग ले रही हैं. मौके पर जेएसबीए कोषाध्यक्ष रामकुमार, सुबोध कुमार, योगेश पाण्डेय, उपेंद्र राय शर्मा, हर्ल टेक्निकल हेड गौतम माझी, वाइस प्रसिडेंट अखिलेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jewelery-worth-2-5-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-the-house-in-kumardhubi/">धनबाद

: कुमारधुबी में घर का ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवरात की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp