Search

धनबाद : क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय पेफी खेल महोत्सव शुरू

Dhanbad : पेफी झारखंड चैप्टर द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा में 24 जून शनिवार से तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रवीन्ध कुमार कोषाध्यक्ष पेफी इंडिया, मिस्टर तोमर महासचिव पेफी मध्य प्रदेश चैप्टर, नवीन विश्वास संयुक्त सचिव एनके ऐफ इंडिया, मिस्टर भूपेंद्र फाउंडर मेंबर पेफी, हर्षित अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, शर्मिला सिन्हा प्रिंसिपल क्रेडो वर्ल्ड स्कूल व रंजीत केसरी महासचिव धनबाद ओलंपिक संघ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मिनी मैराथन, एथलेटिक्स, कबड्डी, योगा, कराटे प्रतियोगिता एवं एंटी डोपिंग सेमिनार का भी आयोजन किया गया. मिनी मैराथन में लड़कियों में प्रथम डोली कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी, तृतीय सोनम कुमारी, लड़कों में प्रथम राहुल कुमार महतो, द्वितीय कौशल कुमार महतो, तृतीय जीवन कुमार. लड़कों की स्पर्धा में 100 मीटर दौड़ में प्रथम शाहबाज खान, द्वितीय सुनील पासी, तृतीय सचिन कुमार साहू. 200 मीटर में प्रथम शाहबाज खान, द्वितीय सुनील पासी, तृतीय कोलीन जसुआ क्रेबे. 400 मीटर में प्रथम दिव्यांशु कुमार मिश्रा, द्वितीय आशीष कुमार साव, तृतीय प्रवीण कुमार. 800 मीटर में प्रथम राहुल कुमार महतो, द्वितीय आशीष कुमार साव, तृतीय विकास कुमार श्रीवास्तव. गोला फेंक में प्रथम दुलाल नापित, द्वितीय सुजल जायसवाल, तृतीय युवराज सिंह. लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम ज्योति कुमारी, द्वितीय करिश्मा प्रसाद, तृतीय अनिशा कुमारी. 200 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय अनिता कुमारी, तृतीय ईस्टर जूलियन क्रेबे. 400 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय काजल कुमारी ठाकुर एवं 800 मीटर दौड़ में प्रथम डॉली कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी एवं तृतीय सोनम कुमारी रही. मौके पर मनोज मिश्रा डायरेक्टर पेफी इंडिया, रेजा इस्तियाक डायरेक्टर पेफी झारखंड, आलोक चौधरी महासचिव पेफी झारखंड, अंशु सरकार पैट्रोन पेफी झारखंड, स्मिकी सरकार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेफी झारखंड, मृदुल बोस अध्यक्ष, कुणाल कुमार महासचिव, डॉ. शैलेश कुमार निदेशक, अभिजीत पात्रा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेफी धनबाद चैप्टर मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/mp-pashupatinath-singh-pushed-dhanbad-back-by-20-years-santosh-singh/">धनबाद

को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने 20 वर्ष पीछे धकेल दिया : संतोष सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp