Dhanbad : रेलवे ने उर्स के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर आगामी छह मार्च से 25 मार्च तक अस्थायी रूप से तीन मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के दो-दो मिनट के ठहराव की व्यवस्था की है. रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन पर संध्या 4.20 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 4.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यही गाड़ी हटिया से पूर्णिया की ओर जाते समय चिचाकी 10.13 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 10.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 6.23 बजे पहुंचकर 6.25 बजे खुल जाएगी, जबकि जम्मूतवी से कोलकाता की ओर जानेवाली यही ट्रेन सुबह 08.52 बजे पहुंचकर 08.54 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी. गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन रात्रि 10.56 बजे पहुंचकर 10.58 बजे खुल जाएगी, जबकि गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस सुबह 03.10 बजे चिचाकी पहुंचेगी और 03.12 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-listen-humbly-to-every-complainants-complaint-deputy-commissioner/">धनबाद
: विनम्रतापूर्वक सुनें हर शिकायतकर्ता की फरियाद : उपायुक्त [wpse_comments_template]
धनबाद : उर्स में चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

Leave a Comment