Nirsa : निरसा ( Nirsa ) एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंडरा गांव के समीप बिजली का तार काटते तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. यह जानकारी देते हुए एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पांडरा गांव में बागति पाड़ा के समीप खेत में कुछ लोग चोरी छिपे बिजली का तार काट रहे हैं. इस सूचना के आधार पर बिना अविलंब दलबल के साथ मौकाए वारदात पर पहुंचे और चोरों को सामान सहित रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के लगभग 50 किलो बिजली के तार भी जब्त किये. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को जेल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/additional-coaches-will-be-installed-in-two-trains-running-via-dhanbad/">
धनबाद होकर चलने वाली दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच [wpse_comments_template]
धनबाद : बिजली का तार काट रहे पकड़े गए तीन लोग

Leave a Comment